*तेजी बाजार थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला*
*पति, सास ,जेठ ,जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
*संवाद -माता चरण पांडे*
*बरईपार/तेजीबाजार।*
तेजी बाजार थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि भाउपुर गांव निवासी शारदा प्रसाद ने नवंबर 2024 में अपनी बेटी की शादी सुल्तानपुर जिले के करौदी थाना क्षेत्र के बुढापुर गांव निवासी बरमेंदर के साथ की थी।
शारदा का आरोप है कि उन्होंने बेटी की शादी में करीब सात लाख रुपये के सामान दिए थे। लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद परिजनों ने चारपहिया वाहन की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को प्रताड़ित किया गया।
आरोप है कि 25 मई 2024 को पति बरमेंदर ने उसे बरईपार चौराहे पर छोड़ दिया और घर लौट गया। इस मामले में पति बरमेंदर, जेठ धर्मेंद्र, जेठानी ममता और सास शांति देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।