*घर पहुंच कर बच्चों एवं परिवार को बधाया ढांढस,हर संभव मदद का दिया आश्वासन जितेन्द्र वर्मा*
*पत्नी ने ही अपने प्रेमी से मिलकर पति की थी हत्या,दोनों काट रहे जेल*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर गांव में हुए महेश हत्याकाड ने एक पूरे परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है। मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले महेश की निर्मम हत्या और उनकी पत्नी के ही इस हत्या में आरोपित होकर जेल जाने के बाद घर के तीन मासूम बच्चे और वृद्ध मां पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं। एक ओर पिता की मौत का गम, तो दूसरी ओर मां का अपराधी बन जाना-इन हालातों ने बच्चों के भविष्य को गहरे संकट में डाल दिया है।
सोमवार को पुलिस प्रशासन, क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में परिवार की मदद के लिए पहुंचा थे। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को सपा नेता बाजीगर वर्मा उर्फ जितेंद्र वर्मा ने भी इंसानियत का हाथ बढ़ाया। पीड़ित परिवार एवं बच्चों तक खाद्यान्न, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और आर्थिक सहयोग पहुंचाया। इन जरूरी सामग्रियों के साथ उन्होंने परिवार एवं बच्चों को मानसिक संबल और भावनात्मक समर्थन भी दिया और बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिए।
