विश्व हिंदू महासंघ करेगा हिंदुओं को एकजुट,दूर करेगा जात-पात ऊंच-नीच का भेद–अस्मिता भंडारी_
सुल्तानपुर-जनपद विश्व हिंदू महासंघ के महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीता कुंड धाम पर संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष जी ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी जी के संदेश को नारी शक्ति तक पहुंचाया तथा उपस्थित सभी सदस्यों से उनके संदेश को आत्मसात करते हुए चरणबद्ध कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने का निर्देश दिया,उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है की सब नर करहीं परस्पर प्रीति, यही रामराज्य की संकल्पना है,आपसी फूट और भेद भाव ही आज भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की दिशा में सबसे बड़ी बाधा है और इसे दूर करना ही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है जिसके लिये सभी को समाज के हर तबके के बीच में जाना होगा,, दलित बस्तियों में जाकर उन्हें उनकी सुरक्षा और हिंदुत्व का एहसास कराना होगा तभी राष्ट्र का समग्र विकास कर पाएंगे और सनातन धर्म को उसकी प्रतिष्ठा वापस दिला पाएंगे,,दिनकर सिंह ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी ने भी आग्रह किया है की सप्ताह में एक दिन नगर के साथ ग्रामीण अंचलों तक अलग अलग बस्तियों में हिंदू धर्म की आवश्यकता व महत्ता का प्रचार करें ताकि हिंदू राष्ट्र के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके,,बैठक में जिला महामंत्री सचिन पाण्डेय, राजेश पाठक, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,विमला कसौधन,मिथिलेश पाण्डेय,अन्नपूर्णा शर्मा,राधा मौर्या,देवकी जायसवाल,सपना शर्मा,पूर्व सभासद अंजू श्रीवास्तव,सुदामा जायसवाल, विद्या सैनी आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
Aromatase inhibitors work to actually reduce estrogen production, and in doing so, they continue to stimulate LH and FSH, while at the same time normalizing the testosterone estrogen ratio buy priligy 30mg The proportion of patients with interruption intervals