*त्रिलोचन बाजार में मुठभेड़, वांछित बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता घायल*
—————————-
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो*)
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार देर शाम वांछित बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता को मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से देशी तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद किया है।
जलालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि वे हमराहियों के साथ त्रिलोचन बाजार पुलिस बूथ पर मौजूद थे। इसी दौरान एसओजी प्रभारी प्रवीण यादव भी टीम के साथ पहुंचे। सूचना मिली कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुसरना महरादेवा निवासी वांछित बदमाश अखिलेश यादव उर्फ नेता ककोरी-खालिसपुर नहर रोड की ओर से पैदल आ रहा है और किसी साधन से वाराणसी भागने की फिराक में है।
मुखबिर की जानकारी पर उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली एसओजी टीम को अलर्ट कर घेरेबंदी की गई। नहर पुलिया हाईवे पर पहुंचने पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा और खुद को घिरा देख झाड़ियों में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 5 सितंबर को वह अपने साथी सूरज यादव उर्फ गोलू के साथ डिंगूरपुर क्रॉसिंग से त्रिलोचन बाजार की ओर जा रहा था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।