*सिंगरामऊ: NH-731 पर बछुआर गांव के पास दर्शनार्थी की मौत*
*********************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ। राष्ट्रीय राजमार्ग-731 पर बछुआर गांव के पास सड़क हादसे में दर्शनार्थी की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलरामपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सुग्गा नगर निवासी मोतीराम (75) के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतजर ने बताया कि अयोध्या से दर्शन कर श्री काशी विश्वनाथ वाराणसी दर्शन के लिए जा रहे दर्शनार्थियों की प्राइवेट बस वाटर पार्क के सामने हाईवे किनारे खड़ी थी। रात में सभी यात्री वहीं विश्राम कर रहे थे। भोर करीब तीन बजे मोतीराम लघुशंका के लिए हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ-वाराणसी लेन पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य दर्शनार्थी वाराणसी के लिए रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।