*पूर्व सांसद धनंजय सिंह जाएंगे हाईकोर्ट, वाराणसी कोर्ट के फैसले को दी चुनौती*
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो), जौनपुर*
वाराणसी। गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में वाराणसी कोर्ट के फैसले के खिलाफ पूर्व सांसद धनंजय सिंह हाईकोर्ट जाएंगे।
अपर जिला जज (त्रयोदश) की अदालत ने हाल ही में आरोपित संदीप सिंह, संजय सिंह रघुवंशी, विनोद सिंह और सतेंद्र सिंह बबलू को दोषमुक्त कर दिया था।
इस मामले में मुख्य आरोपी गोसाईगंज विधायक अभय सिंह थे, लेकिन विवेचक ने धारा 169 की कार्रवाई करते हुए उनका नाम आरोप पत्र से हटा दिया, जिससे अन्य आरोपियों के खिलाफ भी केस कमजोर हो गया।
धनंजय सिंह का कहना है कि विवेचना प्रभावित होकर की गई और अभय सिंह का नाम गलत तरीके से हटाया गया, जबकि वे गिरोह के सरगना हैं। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।

 
									 
		 
		 
		