बिषधर के काटने से महिला की मौत

*बिषधर के काटने से महिला की मौत*

प्रेम शर्मा

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोपा उमरिया राजस्व गांव की रहने वाली अनीता को सांप ने डस लिया| शनिवार को वह अपने घर में सफाई कर रही थी इसी दौरान घर के ऊपरी हिस्से में छिपा सांप अचानक निकला और काट लिया| परिजन तुरंत अनीता को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| अनीता को तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी है अनीता के पति इंद्रजीत रोजी-रोटी कमाने के लिए सूरत में रहते हैं| इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही उनकी हालत खराब हो गई | अस्पताल में मां केशव के पास बैठकर बच्चे बिलख रहे हैं| और पूरे गांव में शोक का माहौल है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *