*मछलीशहर क्षेत्र निवासी मेडिकल छात्र ने अयोध्या में की आत्महत्या, हॉस्टल कक्ष में मिला शव*
—
संवाद – माता चरण पांडे
अयोध्या/जौनपुर।
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या में शुक्रवार शाम दर्दनाक घटना हुई। एमबीबीएस 2024 बैच का छात्र सागर पटेल (22 वर्ष) अपने हॉस्टल कक्ष में फांसी के फंदे से लटका मिला।
मूल रूप से जौनपुर के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर निवासी सागर बीते वर्ष ही एमबीबीएस में दाखिल हुआ था। सहपाठियों के अनुसार, वह आगामी परीक्षाओं को लेकर चिंतित रहता था। शुक्रवार को कक्षा में अनुपस्थित रहने पर सहपाठी हॉस्टल पहुँचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और झांकने पर पंखा झुका दिखाई दिया। तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई।
प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा सहित संकाय सदस्य मौके पर पहुँचे। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र का शव पंखे से लटकता मिला। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को सूचना दी गई, जो जौनपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। सागर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता घर पर ही टेंट हाउस का कारोबार करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही माँ का मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
पुलिस ने कक्ष को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में देर शाम साक्ष्य संकलित किए। इस घटना से मेडिकल कॉलेज परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।