*किराए के विवाद में चली गोली,मकान मालिक का नाती घायल ,जिला अस्पताल रेफर*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर: मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नगवा राजापुर गांव में गुरुवार को किराएदार से किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन व उसके नाती से हुए विवाद में फायरिंग हो गई। आपको बता दें कि राजकुमारी देवी का किरायेदार बालमुकुंद चार महीने से किराया नहीं दे रहा था। विवाद बढ़ने पर उसने 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया, जिससे राजकुमारी देवी के नाती स्वयं मिश्रा की कलाई में गोली लगी। घायल को मड़ियाहूं सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है पुलिस के अनुसार आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।