*मोबाइल छिनैती कांड का खुलासा, चोरी की 6 बाइक बरामद*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए।
सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को प्राची सिंह का मोबाइल दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के पास बाइक सवार बदमाश ने छीन लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तारापुर कॉलोनी से तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनुराग यादव (19, चकताला जौनपुर), रोहित वर्मा (26, प्रतापगढ़) और अंकित यादव (24, प्रतापगढ़) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने हरिओम हॉस्पिटल, पुलिस लाइन भंडरिया और सिटी स्टेशन क्षेत्र से वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया।
पकड़े जाने के डर से वे नंबर प्लेट हटा देते थे और एक बाइक का चेसिस नंबर भी मिटा दिया था। बरामद बाइकें थाना कोतवाली, बक्शा और लाइन बाजार क्षेत्र से चोरी की गई थीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है।