*जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में बुलंदशहर का बेटा शहीद*
****************”****
*संवाद-प्रशांत तिवारी*
बुलंदशहर।
जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में बुलंदशहर जनपद के पाली आनंदगढ़ी गांव के जेसीओ पैरा कमांडो प्रभात गौड़ (46) शहीद हो गए। 27 साल पहले सेना में भर्ती हुए प्रभात पिछले दो वर्षों से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।
परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर सूचना मिली कि आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान प्रभात गौड़ को गोली लग गई, जिससे उनकी शहादत हो गई। यह खबर मिलते ही गांव और परिवार में कोहराम मच गया। शहीद की पत्नी मनोरमा गहरे सदमे में हैं और बेहोश हो गईं।
बुधवार को शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग शहीद की अंतिम झलक पाने के लिए व्याकुल हैं।
