डाइट पर पांच दिवसी प्रशिक्षण का समापनl
नौनिहालों के अधिगम स्तर को बढ़ाने में सहायक होगा-प्रशिक्षण-डा विनोद शर्मा

डाइट सभागार में चल रहे पांच दिवसीय FLN प्रशिक्षण का आज समापन हुआ lनिपुण भारत योजना को मूर्त रूप देने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में भाषा गणित और अंग्रेजी पर निर्धारित कार्य योजना के अनुसार चर्चा हुई। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डायट प्राचार्य डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई बातें बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, उन्होंने प्रतिभागियों को अपने-अपने ब्लॉकों में बेहतर ढंग से प्रस्तुतीकरण की शुभकामनाएं दी
एवं सभी ए आर पी को प्रमाण पत्र वितरित किये। ।प्रिंटिंग रिच मटेरियल, शिक्षण योजना आदि पर, डाइट प्रवक्ता आर एन यादव । धर्मेन्द्र शर्मा, अमित कुमार , एस आर जी अखिलेश सिंह, अजय मौर्य सहित डाइट की पूरी टीम लगी रही। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सभी ए आर पी पूरी तन्मयता से उपस्थित रहे। ए आर पी एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री प्रशांत मिश्र ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि सभी ए आर पी परियोजना से प्राप्त निर्देशों निरंतर पालन कर बच्चों को निपुण बनाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
इस प्रशिक्षण से सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। प्रशिक्षण में ए आर पी श्री प्रकाश सिंह, पंकज यादव, कुंवर दारोगा सिंह, शान्त सिंह, देवेंद्र दुबे, सुजीत सोनकर, विकास सिंह, राहुल राय, सीनीध सिंह, मनोज सिंह सहित सभी ए आर पी उपस्थित रहे।