*थाना बदलापुर जन्माष्टमी पर हुए अश्लील डांस का मामला पकड़ा तूल*
*दो उपनिरीक्षक समेत 6 सिपाही निलंबित*
संवाद शिव पूजन मिश्र

बदलापुर कोतवाली थाना परिसर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नर्तकियों द्वारा पेश किए गए अश्लील डांस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने बदलापुर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से अपने कार्यों एवं विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन न करने के आरोप में निलंबित कर दिया था तथा मामले की विभागीय जांच सक्षम अधिकारी को सौंपी गई थी। मामले में दोषी पाए जाने के बाद पुन: पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने थाने पर कार्यरत दो उपनिरीक्षक व 6 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।आपको बताते चलें16 अगस्त को जन्माष्टमी पर थाना परिसर में ‘शराबी’ फिल्म का गाना ‘मुझे नौ लख्खा मंगा दे रे ओ सैयां दीवाने बजाया गया। जिस गाने पर पुलिस कर्मियों ने भी भरपूर आनंद लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तूभ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था जांच में दोषी पाए जाने पर दो उपनिरीक्षक और छह सिपाही समेत अब तक कुल नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। जांच अभी जारी है। अभी आगे चलकर यह शराबी फिल्म का अश्लील डांस कितने पुलिसकर्मियों पर कहर बरपाएगा यह तो जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।