*गाय के गोबर से बनाया जा रहा प्राकृतिक पेंट*
*बाजार में खूब हो रही मांग कुटीर उद्योग के साथ-साथगोपालन को मिलेगा बढ़ावा*
*********************
*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपालन को बढ़ावा देते हुए अब गाय के गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट बनाए जाने की नई तकनीक की शुरुआत की है पिछले कुछ महीनो पहले उन्होंने कहा था कि सरकारी कार्यालय स्कूल तथा सरकारी भवन अब गाय के गोबर से निर्मित पेंट से ही रंगी जाएगी। इस तकनीक से लोगों को रोजगार के साथ साथअन्य महंगे पेंट की अपेक्षा सस्ता पेंट भी उपलब्ध होगा। उसी का अनुसरण करते हुए इस कुटीर उद्योग की शुरुआत करने से पहले सिगरामऊ क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी गोपालक गिरीश चंद्र मिश्रा ने पहले जयपुर जाकर गाय के गोबर से पेंट बनाने का प्रशिक्षण लिया बाद में प्राकृतिक पेंट यूनिट की स्थापना कर क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के हाथों उद्घाटन करवाया। जिसके द्वारा कुछ लोगों को रोजगार भी मिल रहा है ।गिरीश चंद्र मिश्रा ने बताया यह पेंट पर्यावरण पूरक,जीवाणु रोधी, एंटी फंगल , गंधहीन, उष्णता रोधी, विषहीन तथा किफायती है।