*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 13 में दो वर्षों से लगी हाईमास्ट लाइट बनी शोपीस नगर वासियों में भारी आक्रोश*
*नगर वासियों ने 2 सप्ताह का दिया अल्टीमेट नहीं जली हाईमास्ट लाइट तो उखाड़ कर भेज देंगे नगर पंचायत कार्यालय*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र के नगर पंचायत ढकवा जो हर वक्त किसी ने किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है। 2 वर्ष पूर्व वार्ड नंबर 13 में लगी हाईमास्ट लाइट जो केवल शोपीस बनकर रह गई है। आज तक जली नहीं जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। आज भारी संख्या में क्षेत्रवासी इकट्ठा हुए उन लोगों का कहना है। कई गांव की आने जाने की प्रमुख रास्ता है जो कि यह रास्ता लखनऊ वाराणसी 731 हाईवे पर जोड़ता है। जहां पर यह हाईमास्ट लाइट लगी है। जो आज तक जली नहीं। इस संबंध में सभासद वार्ड नंबर 13 सुनील यादव और नगर वासियों का कहना है । न हमारे वार्ड में रोड पर कहीं स्ट्रीट लाइट लगी है। नगर पंचायत होते हुए भी हम लोग अंधेरे में आने जाने पर मजबूर हैं। जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनती है। किसी तरह एक हाईमास्ट लाइट दो वर्ष पूर्व लगी भी थी। जो आज तक जली नहीं । इसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से कई बार की गई। लेकिन सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिला आज तक कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई। हम लोगों द्वारा मीडिया के माध्यम से नगर पंचायत से आग्रह किया जाता है। यदि दो सप्ताह के अंदर। हाईमास्ट लाइट नहीं जली तो हम लोगों के द्वारा उखाड़ कर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा दिया जाएगा यदि जलना ही नहीं है। तो लगाने से क्या फायदा। यहां जनता की परेशानियों को कोई सुनने वाला नहीं। यहां अधिकारी व अध्यक्ष मस्त है जनता त्रस्त है । मजबूर जनता को सिर्फ मीडिया का सहारा है। जिसके माध्यम से हम लोगों की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है। देखना है जिलाधिकारी व उच्च अधिकारी कब परेशान जनता की समस्याओं को संज्ञान में लेते हैं।पता नहीं कब तक विकास के लिए तरसती रहेगी नगर पंचायत ढकवा इस संबंध में जब ढकवा अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव से बात की गई उन्होंने बताया लिखा पढ़ी की गई है। जल्द ही काम हो जाएगा।