*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा में वेदांत पोली एग्रो कंपनी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन*
*कम्पनी सरकारी अनुदान के साथ किसानों को समान कराएगी उपलब्ध*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर रोड के पूरा मार्ग पर राकेश सिंह कटरा में वेदांत पोली एग्रो कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया
 जिसके मुख्य अतिथि प्रबंध व संचालक पराग वोद्न व उत्तर प्रदेश सेल्स मैनेजर दिनेश सिंह रहे। उनके साथ जौनपुर ,वाराणसी ,आजमगढ़, चंदौली ,सुल्तानपुर ,प्रतापगढ़ फैजाबाद जिलों के अधिकृत विक्रेता व क्षेत्रीय कृषक भी उपस्थित रहे। संचालक द्वारा बताया गया । वेदांत पोली एग्रो कंपनी का उत्तर प्रदेश सरकार से समझौता हुआ है। कृषि संबंधित सरकार की जो योजनाएं है। जैसे स्प्रिंकलर, डिप, मिनी स्प्रिंगकलर जैसी सिंचाई पद्धति योजनाएं है। जो वेदांत पोली एग्रो कंपनी के माध्यम से किसानों को भारी सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए कृषकों को कंपनी में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कुछ मानक राशि जमा करनी होगी। तत्पश्चात पूरा सिस्टम कृषक के खेत में लग जाएगा और जो सरकार की सब्सिडी है वह सीधे कंपनी के खाते में चली जाएगी जिससे किसानों को कम लागत कम सिंचाई में जादा लाभ व पैदावार मिल सके। सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए नगर पंचायत ढकवा के कार्यालय में जानकारी ले सकते है।
जिसके मुख्य अतिथि प्रबंध व संचालक पराग वोद्न व उत्तर प्रदेश सेल्स मैनेजर दिनेश सिंह रहे। उनके साथ जौनपुर ,वाराणसी ,आजमगढ़, चंदौली ,सुल्तानपुर ,प्रतापगढ़ फैजाबाद जिलों के अधिकृत विक्रेता व क्षेत्रीय कृषक भी उपस्थित रहे। संचालक द्वारा बताया गया । वेदांत पोली एग्रो कंपनी का उत्तर प्रदेश सरकार से समझौता हुआ है। कृषि संबंधित सरकार की जो योजनाएं है। जैसे स्प्रिंकलर, डिप, मिनी स्प्रिंगकलर जैसी सिंचाई पद्धति योजनाएं है। जो वेदांत पोली एग्रो कंपनी के माध्यम से किसानों को भारी सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए कृषकों को कंपनी में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कुछ मानक राशि जमा करनी होगी। तत्पश्चात पूरा सिस्टम कृषक के खेत में लग जाएगा और जो सरकार की सब्सिडी है वह सीधे कंपनी के खाते में चली जाएगी जिससे किसानों को कम लागत कम सिंचाई में जादा लाभ व पैदावार मिल सके। सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए नगर पंचायत ढकवा के कार्यालय में जानकारी ले सकते है।

 
									 
		 
		 
		