उमानाथ मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी ओपीडी शुरू,जिले में ही होगा किडनी के मरीजों का इलाज

*उमानाथ मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी ओपीडी शुरू,जिले में ही होगा किडनी के मरीजों का इलाज*
प्रेम शर्मा
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को पहली बार यूरोलॉजी की ओपीडी शुरू हुई। जानकारी के अभाव में पहले दिन कोई मरीज ओपीडी में नहीं पहुंचा। यह ओपीडी रोज मेडिकल कॉलेज के कमरा नंबर 203 में संचालित होगी।यूरो के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप सिंह सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों का इलाज करेंगे। मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. एए जाफरी के नेतृत्व में नई सेवा की शुरुआत की गई। उप प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आशीष यादव और डीन एकेडमिक प्रो. डॉ. तबस्सुम यासमिन ने फीता काटकर ओपीडी का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रो. डॉ. आशीष यादव ने कहा कि आज का दिन संस्थान के लिए गौरवपूर्ण है। अब मरीजों को इन समस्याओं के इलाज के लिए लखनऊ या बनारस नहीं जाना पड़ेगा। जौनपुर में ही विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध होंगी। जिले से एक हजार से अधिक मरीज किडनी का इलाज कराने बनारस और लखनऊ जाते हैं।

डीन एकेडमिक प्रो. डॉ. तबस्सुम यासमिन ने कहा कि यूरोलॉजी ओपीडी की शुरुआत न केवल एक चिकित्सा सेवा की शुरुआत है, बल्कि यह हमारे शैक्षणिक विस्तार का भी प्रतीक है। यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता समय पर बीमारी की पहचान, इलाज और जागरुकता है। बताया कि मेडिकल कॉलेज में किडनी से संबंधित मरीजों को भर्ती होने की भी सुविधा मिलेगी। मरीजों को पहले ओपीडी में डॉक्टर को दिखाना होगा। मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित जांच लैब में ही मरीजों की जांच होगी। इसके बाद आवश्यकतानुसार उन्हें भर्ती की भी सुविधा दी जाएगी। बताया कि लैब में यूरिन से संबंधित कुल 20 से अधिक जांचे होंगी। इनमें किडनी जांच से प्रोस्ट्रेट तक जांच की सुविधा मिलेगी। जांच के लिए सामान्य शुल्क चुकाना होगा। इस अवसर पर प्रो. भारती यादव, डॉ. ले. सी.बी.एस. कर्नल पटेल, डॉ. विनोद कुमार, मौजूद रहे। प्रधानाचार्य, डॉ. रुचिरा सेठी ने बताया कि जिले में पहली बार यूरोलॉजी की ओपीडी शुरु हुई है। इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज से हो रही है यह गर्व की बात है। हमारा प्रयास है कि सभी मरीजों को बिना किसी शुल्क के अच्छा इलाज मुहैया कराया जा सके, जिस क्रम में एक पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *