प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र देल्हूपुर के अंतर्गत बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ दो अभियुक्त गिरफ्तार

*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र देल्हूपुर के अंतर्गत बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*महिला से मोबाइल छिनैती में थे शामिल तलाशी में दो मोबाइल फोन, तमंचा व कारतूस हुआ बरामद*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के देल्हूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। नौवापुर गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश आयुष यादव के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी उपहार मनी उर्फ मोह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है।यह मुठभेड़ एक मोबाइल छीनने की घटना से जुड़ी है।

कुछ समय पहले देल्हूपुर थाना क्षेत्र के छितपालगढ़ नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक महिला से मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की थीं। नौवापुर के पास चेकिंग के दौरान, अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में लूट के आरोपी आयुष यादव (लगभग 24 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद आयुष यादव को घायल अवस्था में जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है। वहीं, उसके साथी उपहार मनी उर्फ मोह पुत्र इंद्र प्रकाश यादव, निवासी ग्राम तौकलपुर (तिवारीपुर), थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *