*सुल्तानपुर, लंभुआ तहसील के अंतर्गत जनवारी नाथ धाम पर लगा गंदगी का अंबार*
अनिल मिश्र
*सावन के महीने में जहां सरकार शिव मंदिरों को साफ सुथरा रखने में तत्पर है। वहीं शिव मंदिर के इर्द गिर्द लगा गंदगी का अंबार*

सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा शैतापुर सराय में स्थित जनवारी नाथ धाम जो भगवान भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर है। सावन के महीने में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर रहे हैं। आज दर्शन के दौरान देखा गया कि मंदिर के इर्द-गिर्द गंदगी का अंबार लगा है। तत्पश्चात जब वहां के पुरोहितों से बात की गई। उन्होंने बताया सफाई कर्मी आते हैं। सिर्फ फॉर्मेलिटी पूरा करके चले जाते है। इस संबंध में हम लोगों के द्वारा बी डि ओ व प्रधान से कई बार शिकायत की गई। लेकिन उन लोगों के रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ। वे लोग आते हैं हल्की-फुल्की झाड़ू मार कर फोटो खींचकर चले जाते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का साफ निर्देश है। सावन के महीने में जितने भी शिव मंदिर हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार उनकी साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक निगरानी की जाए। जिससे भक्तों को कोई तकलीफ ना हो। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी लंभुआ से बात की गई। मैडम ने बताया वहां सफाई कर्मी लगे हैं। यदि उनके द्वारा साफ सफाई मे लापरवाही की जाती है तो कल ए डी ओ पंचायत की निगरानी में टीम गठित कर कल मंदिर की साफ सफाई कराई जाएगी। तत्पश्चात मंदिर की साफ सफाई पर निगरानी की जाएगी।