विद्युत करंट की चपेट में आने से पिता को बचाने गए बेटे की मौत, पिता बुरी तरह झुलसा, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

*विद्युत करंट की चपेट में आने से पिता को बचाने गए बेटे की मौत, पिता बुरी तरह झुलसा, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज*

***********************

*संवाद- शिवपूजन मिश्रा*

बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर चौकी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बनगांव (दढ़िया)में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जानवरों की सुरक्षा हेतु खेत के चारों तरफ लगाए गए तार में प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट की चपेट में आए पिता को बचाने गए बेटे जमाली बनवासी उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत हो गई और उसके पिता सोचन बनवासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि झटका मशीन में सीधे बिजली करंट का प्रवाह हो रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने हल्के विरोधाभास के बाद शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच कर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के पास तीन बेटे हैं । मृतक जमाली आसपास के क्षेत्र में मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *