*बदलापुर केपट्टी दयाल ग्राम पंचायत में लोहे के दरवाजे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से पत्नी, बेटा, बेटी घायल*
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चल रहा इलाज*
*********************
*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्टी दयाल ग्राम पंचायत में दीपक कुमार के सहन दरवाजे पर लगे लोहे के गेट में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से उनकी पत्नी बेटी व बेटा श्रेयांश बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए ।बताया जा रहा है कि गेट के ऊपर से घर की विद्युत केबल गई थी जो रगड़ खाते-खाते कट कर लोहे के गेट के संपर्क में आ गई थी जिसके संपर्क में आते ही दीपक की पत्नी,बेटा श्रेयांश व बेटी झुलस गए आनन फानन में जिन्हें बदलापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां तीनों का इलाज चल रहा है।