*गोंडा जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में समांई, 11 श्रद्धालुओं की मौत*

*गोंडा जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में समांई, 11 श्रद्धालुओं की मौत*

 

*डीएम-एसपी भारी पुलिस बल के साथमौके पर पहुंचे। घरवालों को सूचना दी गई है*

 

*मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी 15 लोग बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे*

 

*इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल के पास हुई घटना*

 

*लोगों ने किसी तरह तीन लोगों को बाहर निकाला*

 

 

*सूचना पर एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची राहत बचाव कार्य करते पानी में गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया*

 

*एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है*

 

*एक ही परिवार के नौ लोगों की घटना में मौत हुई है जिसमें 6 महिलाएं तीन बच्चे दो पुरुष शामिलहैं*

 

*बारिश बनी काल*

 

*एक ही गांव के 11 लोगों की मौत से हर आंख नम है। परिवारों में चीख-पुकार मची है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है*

 

*मृतकों के घरों में रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल और घटनास्थल दोनों जगह उमड़ रही है*

 

*प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया है*

 

*मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने तथा घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है*

 

*संवाद- प्रशांत तिवारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *