कहीं जल जीवन मिशन तो कहीं नगर पंचायत के द्वारा सड़क को नहीं दुरुस्त किया

*कहीं जल जीवन मिशन तो कहीं नगर पंचायत के द्वारा सड़क को नहीं दुरुस्त किया*

 

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

बात लम्भुआ नगर पंचायत से शुरू होती है जहां सावन के महीने में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबा जनवरी नाथ दर्शन के लिए जाते हैं

पहले तो लंबा जम के दर्शन करें उसके बाद जब ब्लॉक रोड मोड पर पहुंचे तो वहां नगर पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए सड़क को खोदकर पाइप डाल गया और टूटा हुआ मालवे से सड़क को ढक दिया गया और तो और लम्भुआ की नगर पंचायत से प्रतिदिन ठेला पटरी पर सब्जी लगाने वाले और ई रिक्शा टेंपो से प्रतिदिन वसूली होती है बाजार देख ले तो लोगों का अतिक्रमण सड़क पर पूरी तरह बना हुआ है नगर पंचायत में जिनको भी वसूली करने का अधिकार मिला है या यह कहें ठेका मिला है दिन भर के जाम से इनको भी कोई व्यवस्था से वास्ता सरोकार नहीं है इसके बाद आगे चलते हैं रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा दो ब्रेकर उत्तर व दक्षिण तरफ बनाया गया है जिनकी ऊंचाई काफी बढ़ा दी गई है चलिए सब वहां से भी निकलिए आगे नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट लो वोल्टेज के कारण जलती ही नहीं और कुछ स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है नगर पंचायत की बाद निकालिए अब बाबा जनवारी नाथ पहुंचने के लिए थोड़ा सफर और करिए उसके बाद आप जनवारी नाथ धाम पर पहुंच जाएंगे मुड़ते ही जल जीवन के द्वारा पाइप डाली गई जिसके कारण गड्ढा हो गया है प्रतिदिन श्रद्धालुओं को जो अपने निजी वाहन से जाते हैं अथवा दो पहिया वाहन से गड्ढा होने की वजह से उनका काफी नुकसान वा दो पहिया वाहन से फिसल कर गिर भी जाते हैं जल जीवन मिशन का हाल यह जान ले जहां पर सड़कों को काटा गया है वहां ना तो बनाया गया सिर्फ मिट्टी पाट कर इत्श्री कर दिया गया है सोशल मीडिया पर चलने के बाद किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने अथवा अधिकारी ने इस काम को करना ही उचित नहीं समझा वही आस्था का केन्द्र रही 181 फीट कांवड़ यात्रा भी निकलना सुनिश्चित हुआ है कांवरिया समूह आदि गंगा गोमती से जल लेकर धोपाप से प्रातः जल लेकर जल जलाभिषेक करने बाबा जनवरी नाथ धाम पहुंचेंगे 181 फीट की तिरंगा यात्रा के साथ कावड़ यात्रा भी है नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह उर्फ अंगद से बात करके समस्या को भी बताया गया था और सोशल मीडिया पर भी इस बात की जानकारी साझा की गई थी लेकिन श समय किसी के द्वारा यह जन्नत नहीं उठाएगी वही पूरा भारत आस्था की डुबकी में गोते लगा रहा है लेकिन जिम्मेदार अपनी मस्ती में मस्त हैं जन समस्याओं से किसी का कोई वास्ता नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *