*प्रतापगढ़ तहसील पट्टी के एक व्यक्ति ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद*
*एसडीएम पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र ने नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव दिया जांच के आदेश*,
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ पट्टी तहसील क्षेत्र में एक हल्का लेखपाल पर नक्शा तरमीन रिपोर्ट लगाने के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इस मामले में उपजिलाधिकारी पट्टी ने जांच के आदेश दिए हैं। बिबिया करनपुर निवासी अतुल कुमार मिश्र ने उपजिलाधिकारी पट्टी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के समक्ष नक्शा तरमीन का एक मुकदमा दायर किया था। न्यायालय ने हल्का लेखपाल से मौके की स्थल आख्या मांगी थी। मिश्र के अनुसार, इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के लिए हल्का लेखपाल ने उनसे 15,000 रुपये की मांग की। काश्तकार के पास लेखपाल से हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। अतुल कुमार ने इससे पहले भी मुख्यमंत्री, मंडला आयुक्त और जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बृहस्पतिवार को अतुल कुमार मिश्र ने पुनः उप जिलाधिकारी पट्टी से शिकायत की। उन्होंने लेखपाल पर 15,000 रुपये की रिश्वत मांगने और रिपोर्ट न लगाने का आरोप दोहराया। इस पर एसडीएम पट्टी, पूर्णेन्दु मिश्र ने नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव को मामले की जांच सौंपते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
