*प्रतापगढ़/ नगर पंचायत ढकवा टैंकर और कार में जबरजस्त टक्कर बाल-बाल बचे दर्शनार्थी*

*प्रतापगढ़/ नगर पंचायत ढकवा टैंकर और कार में जबरजस्त टक्कर बाल-बाल बचे दर्शनार्थी*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा एन .एच .731 फोर लेन बाईपास पर ग्रैंड विटारा DL 9CBH 4777और टैंकर GJ 05 KZ 2605 की जबरदस्त टक्कर हुई । जिसमें बैठे सभी दर्शनार्थी बाल बाल बच गए ।

दिल्ली के रहने वाले अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया हम लोग परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ भगवान भोलेनाथ का दर्शन किया तत्पश्चात अयोध्या भगवान राम का दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में ही नगर पंचायत ढकवा में फोर लेन बाईपास पर टैंकर द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से जबरजस्त टक्कर मार दी गई उसके बाद मेरी गाड़ी पूरी घूम गई फिर टैंकर द्वारा सामने से भी टक्कर मार दिया गया जिसमें मेरी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। भगवान की कृपा है। गाड़ी में बैठी मेरी पत्नी पिंकी शर्मा साला संजीव उसकी पत्नी कुसुम और उसकी मां उर्मिला देवी व एक छोटा सा बच्चा सुरक्षित है। हमने थाना आसपुर देवसरा पुलिस को सूचना दे दी है । मौके पर ढकवा चौकी प्रभारी राजन बिंद व ज्वाला सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जो घायल थे उनको एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ भेजवाया और टैंकर को भी कब्जे में ले लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *