*प्रतापगढ़ पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय में हुए गोली कांड में पुलिस ने दो पच्चीस हजार इनामिया सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार*

*पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय के सामने फायरिंग की घटना में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इनामी बदमाशों में शिवम पांडेय और विपिन पांडेय उर्फ विकास पांडेय शामिल हैं।इनके अलावा जयप्रकाश मौर्य, हरीश जायसवाल और अखिलेश श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 9 वाहन बरामद किए हैं। इनमें 2 ट्रैक्टर, एक महिंद्रा लोडर, एक फोर्ड इंडेवर कार, एक फोर्स गोरखा कार, 2 बुलेट मोटरसाइकिल और 2 केटीएम मोटरसाइकिल शामिल हैं। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने थाना पट्टी में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनामी अपराधी सुशील सिंह के लाइसेंसी पिस्टल के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई है। पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें दो 25000 के इनामी है। पुलिस इन लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी और इन लोगों के विरुद्ध अवैध सम्पत्ति की जांच कर जप्तीकरण की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। अन्य चार इनामी बदमाश फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए 05 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।