*प्रतापगढ़ अमरगढ़ सीएचसी का पत्रकारों ने किया औचक निरीक्षण, अधीक्षक ने एक सप्ताह में निस्तारण का दिया आश्वास*

*प्रतापगढ़ अमरगढ़ सीएचसी का पत्रकारों ने किया औचक निरीक्षण, अधीक्षक ने एक सप्ताह में निस्तारण का दिया आश्वास*

प्रतापगढ़, अमरगढ़ — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अमरगढ़ को लेकर क्षेत्रवासियों की लगातार मिल रही जन शिकायतों के बाद पत्रकारों की एक टीम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पत्रकारों ने सीएचसी में व्याप्त अव्यवस्थाओं, गंदगी, सुविधाओं की कमी और विभागीय लापरवाही की जमीनी हकीकत जानी।

पत्रकारों ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरीश चंद्रा से शिकायतों के संबंध में विस्तार से बातचीत की। इसके बाद अधीक्षक स्वयं पत्रकारों के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने ब्लड जांच केंद्र, महिला प्रसव कक्ष, विभिन्न कार्यालयों और परिसर में व्याप्त गंदगी को गंभीरता से लिया और मौके पर ही नोट किया।डॉ. हरीश चंद्रा ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी खामियां सामने आई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा।

*जीवन आरोग्य केंद्र में लटकता मिला ताला*

निरीक्षण के दौरान सबसे चौंकाने वाली स्थिति जीवन आरोग्य केंद्र की रही, जो पूरी तरह बंद मिला। ग्रामीणों ने बताया कि यह केंद्र कभी खुलता ही नहीं है और इससे आमजन को काफी असुविधा होती है।स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।अब देखना यह होगा कि अधीक्षक द्वारा दिया गया एक सप्ताह का आश्वासन कितना कारगर साबित होता है और क्या क्षेत्रवासियों को वाकई में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाती हैं या यह भी सिर्फ एक आश्वासन बनकर रह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *