*प्रतापगढ़ पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय में हुए गोली कांड में शामिल 0 6 लोगों के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने किया 25000 का इनाम घोषित*
*आईजी प्रयागराज अजय मिश्र ने किया घटनास्थल का निरीक्षण और अधिकारियों को शक्त कार्यवाही के दिए निर्देश*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है। ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और उनके समर्थकों ने रजिस्ट्री के दौरान हिंसा की। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घटना उस समय हुई जब जगन्नाथ विश्वकर्मा अपनी जमीन की रजिस्ट्री ब्रजेश तिवारी के नाम करा रहे थे।पांडेय ने इसकी सूचना सुशील सिंह को दी। इसके बाद सुशील सिंह और उनके साथी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में मारपीट की और जमीन विपिन पांडेय के नाम न करने पर गोली मारने की धमकी दी। सुशील सिंह ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। पुलिस ने सुशील सिंह, संतोष सिंह, ओम सिंह, अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह, शिवम पांडेय और विपिन पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी की और उनकी कई गाड़ियां जब्त कर ली हैं।सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। ओम सिंह पर पांच, सुशील सिंह, संतोष सिंह और अजय सिंह पर तीन-तीन, विपिन पांडेय पर दो और शिवम पांडेय पर एक मुकदमा दर्ज है। सुशील सिंह पर जमीन कब्जा, अवैध ब्याज वसूली और मनरेगा में कमीशनखोरी के आरोप हैं। पीड़ित ने पहले ही पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ब्लाक प्रमुख समेत 6 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और 25 25 हजार रु का इनाम भी घोषित किया किया गया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित किया गया जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी घटना स्थल पर पहुंचे प्रयागराज आईजी अजय मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।