सिंगरामऊ (जौनपुर) क्षेत्र के सिंघावल गांव के बबुआन पुरवे में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिंघावल गांव में पूर्व प्रधान मदन मोहन मिश्रा व पड़ोसी ओंकारनाथ मिश्रा के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। शनिवार को निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से पचहत्तर वर्षीय मदन मोहन मिश्रा, बासठ वर्षीय चंद्रशेखर मिश्र व सत्तर वर्षीय राजकुमारी मिश्रा को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार पीएचसी सिंगरामऊ में करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
Post Views: 193