मनबढ़ाे ने दो सगे भाइयों को चाकू घोंप कर हत्या की:-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर

शाहगंज: खेतासराय थाना अंतर्गत मंगलवार की रात फास्ट फूड की दुकान पर शराब पीने से मना करने पर मनबढ़ाे ने दो सगे भाइयों को चाकू मार कर हत्या कर दी| इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है| पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है| बभनौटी मोहल्ला निवासी अजय प्रजापति (23वर्ष )खुटहन रोड पर दुर्गा मंदिर के पास फास्ट फूड की दुकान चलाता था मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे, पास में ही बारात में आए कुछ युवक उसकी दुकान में शराब पीने लगे अजय प्रजापति ने मना किया तो वे लोग उससे उलझ गए और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया शोरगुल सुनकर वहीं मौजूद अजय का छोटा भाई अंकित (20वर्ष) बीच बचाव करने पहुंचा युवकों ने उसको भी चाकू मार कर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए आसपास के लोगों ने अजय और अंकित को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया दो भाइयों की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने बताया कि पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ही सभी छह आरोपियों को मनेछा मंदिर के पीछे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया आरोपी मुकेश बिन्द, निशू बिन्द,और सतीश बिंद मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हैं इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे तीन कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है|