*बिजली का तार जोड़ते समय करेंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत*
प्रेम शर्मा
जौनपुर:शाहगंज के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दुखद घटना घटित हुई|कोठवार घनघनुवा गांव के 30 वर्षीय गुलशन कुमार की बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई |
आपको बता दें कि मंगलवार की रात दयाराम पुत्र गुलशन कुमार गिरधरपुर गांव में बिजली का तार जोड़ने गए थे| तार जोड़ते समय अचानक हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गए |इस दौरान उनका एक हाथ बुरी तरह से झुलस गया| स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|
दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया |सुबह होते ही सराय ख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची |थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी|