*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा वार्ड न0 9 में कई दिनों से खराब ट्रांसफार्मर को लेकर किसानों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेट*

*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा वार्ड न0 9 में कई दिनों से खराब ट्रांसफार्मर को लेकर किसानों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेट*

 

*अवर अभियंता शैलेंद्र सिंह ने लिया संज्ञान तीन घंटे में लगवाया ट्रांसफार्मर*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 9 इब्राहिमपुर महिला सराय में कई दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे लेकर क्षेत्रवासी बहुत परेशान थे। जिसकी शिकायत उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी व विद्युत विभाग के अधिकारियों से की थी।

लेकिन उनको कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिख रही थी। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया को बुलाकर ट्रांसफार्मर के सामने सैंकड़ों लोग खड़े होकर विद्युत विभाग को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया और कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदल दिया जाएगा तो हम लोग ढकवा नगर पावर हाउस का घेराव करेंगे। इस संबंध में जब नगर पंचायत ढकवा के अवर अभियंता शैलेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया जैसे ही कंप्लेन हमारे पास आई थी । हमने तुरंत इस्टीमेट बनाकर ट्रांसफार्मर के लिए विभाग को भेज दिया था। लेकिन विभाग में ट्रांसफार्मर का अभाव होने के कारण आ नहीं पा रहा था। हम ट्रांसफार्मर के लिए कई दिनों से लगे थे। जैसे ही हमें मीडिया बंधुओ के माध्यम से पता चला कि नगर वासियों ने 24 घंटे का अल्टीमेट दिया है। पावर हाउस घेराव का तत्काल हमने प्रयास करके 3 घंटे में ही ट्रांसफार्मर लगवा दिया है।जिससे जनता के गुस्से को शांत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *