*गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गजेन्द्रपुर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धनंजय सिंह का हुआ भव्य स्वागत*
*शिवपूजन मिश्रा*
संवाददाता- तीखी आवाज, बदलापुर ,जौनपुर

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गजेन्द्रपुर में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर एक रंगारंग कार्यक्रम में सांसद धनंजय सिंह का उपस्थित विशाल जन समुदाय व छात्रों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया. विद्यालय के प्रबंधक राणा प्रताप सिंह द्वारा उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य ,व झांकियां प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों व मुख्य अतिथि का मन मोह लिया। सांसद धनंजय सिंह ने स्कूल के बच्चों की मांग पर अपने संबोधन में उपहार के रूप में बच्चों के लिए सुलभ शौचालय व भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला देने की बात कही। और जातिगत भावना से दूर हटकर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल पेश की. जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह उर्फ नाटे सिंह ने भी लोगों को अपने संबोधन के माध्यम से उपस्थित जनमानस का आभार व्यक्त किया। स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम की तैयारी इतनी बेमिसाल रही की कोई व्यक्ति अपनी जगह से नहीं ।इस मौके पर प्रबंधक राणा प्रताप सिंह, राजघराने के शिव बाबा, प्रधानाचार्य शिवप्रकाश तिवारी, शिक्षक शैलेश सिंह ,विजय कुमार चौहान, चंद्रसेन सिंह, शीतला प्रसाद, कृष्ण देव तिवारी ,प्रीति यादव ,पुष्पेंद्र यादव ,मुकेश यादव, शैलेश तिवारी उर्फ प्रचुर तिवारी, पंकज दुबे ,शिव प्रसाद सिंह बड़े बाबू ,मनोज सिंह, सनी, बसंत लाल, गुरु प्रसाद, ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, एलआईसी अभिकर्ता रमेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता छोटे मिश्रा, ग्राम प्रधान लालदेव यादव, इंद्रजीत पांडे ,मुन्नू यादव, संतोष शुक्ला ,सहित तमाम शिक्षक तथा क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे। स्कूल के छात्र छात्राओं स्वातीपाल, आकांक्षा, कृतिपाल ,हर्षित दुबे , तथा सानिया खान की प्रस्तुति बेमिसाल रही।