*बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के प्रति जिला अधिकारी सख्त*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जनपद जौनपुर में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपनाया है, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर सभी तहसीलों में ऐसी अवैध शिक्षण संस्थाओं को चिह्नित कर तत्काल बंद कराने के लिए तीन सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। यह कार्रवाई शासन के आदेश (संख्या 575/68-3-2018-2041/2023) एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर की जा रही है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने आदेश में निर्देश दिए गए हैं कि जो भी विद्यालय जरूरी शर्तों का बिना निर्वहन करते हुए बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। तथा ₹100000 जुर्माना के साथ विद्यालय संचालकों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाए, तथा उनके खिलाफ FIR भी पंजीकृत कराया जाए। इसके लिए सभी तहसीलों में तीन सदस्शीय टीम गठित कर दी गई है जिसमें उप जिलाधिकारी को अध्यक्ष थाना प्रभारी को सदस्य तथा खंड शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है, यह समिति थाना प्रभारी के सहयोग से सभी विद्यालयों की जांच कर समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बंद कराए गए स्कूलों को दोबारा संचालित होते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालय बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन कर रहे हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और मान्यता प्राप्त शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिसे सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।