तमंचे के बल पर जबरन रेप करने की कोशिश

तमंचे के बल पर जबरन रेप करने की कोशिश

*********************************

 

प्रेम शर्मा

रिपोर्टर – तीखी आवाज़24.in शाहगंज

शाहगंज :खुटहन थाना अंतर्गत एक गांव में विवाहिता को डरा -धमकाकर तमंचे के बल पर रेप करने की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है |महिला उस वक्त खेत में काम करने के लिए जा रही थी |

पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के आदेश पर खुटहन पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| विवाहिता के बताने के मुताबिक पति रोजी-रोटी के चक्कर में गुजरात रहता है और वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है |आरोप है कि बीते 3 सितंबर को वह दूसरे गांव सम्मनपुर के तिलवारी में मजदूरी पर खेत में काम करने के लिए जा रही थी |जब वह रास्ते में सरपत के झुरमुट के पास पहुंची तो पहले से ही घात लगाए बैठे इसी गांव निवासी अली अहमद ने उसका हाथ पकड़ कर भीतर खींच लिया और उसके कपड़े फाड़ने लगा जब विवाहिता ने शोरगुल मचाया तो आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और जान से मार देने की धमकी देने लगा महिला के शोरगुल मचाने पर खेत में काम कर रहे कुछ लोग उसकी तरफ बढ़ने लगे लोगों के आने की आहट सुनकर आरोपी भाग गया |एसपी के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी |और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *