*प्रतापगढ़ डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा बेलखरनाथधाम का किया निरीक्षण*

*प्रतापगढ़ डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा बेलखरनाथधाम का किया निरीक्षण*

अनिल मिश्र

श्रावण मास के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने सई नदी किनारे पर स्थित बाबा बेलखरनाथधाम शिव मन्दिर पहुॅचकर दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया साथ ही सबके सुख-शान्ति व मंगल की कामना की।

डीएम एवं एसपी ने मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गो, जलाभिषेक स्थल एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि

श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये। डीएम ने मंदिर परिसर में नियमित सफाई करवाने और पूरे परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने बाबा बेलखरनाथधाम मन्दिर में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मन्दिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रहे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सई नदी किनारे पर स्थित बाबा बेलखरनाथधाम पर पक्के स्नाट घाट का निरीक्षण किया और निर्देशित किया नदी में किनारे गहराई में कोई भी श्रद्धालु न जाने पाये इसका विशेष ध्यान दें। डीएम ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुजीत राय को निर्देशित किया कि बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में महिला एवं पुरूष शौचालय, सीसी रोड/इण्टर लाकिंग निर्माण, सोलर लाइट, सोलर प्लान्ट 10 केवीए, आरओ वाटर कूलर, नदी के किनारे घाट पर स्टील बैण्ड लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार कर पर्यटन विभाग को पत्र भेजवाया जाये जिससे बजट प्राप्त होने पर कार्य को कराया जा सके। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ने डीएम एवं एसपी को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट किया। यह जानकारी जिला सूचना कार्यक्रम अधिकारी ने सोमवार की शाम 6:00 बजे उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *