*मोबाइल चार्जर लगाते समय जहरीले जंतु के काटने से,पच्चीस वर्षीय युवती की मौत*
प्रेम शर्मा

जौनपुर के खेतासराय थाना अंतर्गत कलापुर गांव में एक बहुत ही दुखद एवं दर्दनाक घटना सामने आई है |दिनेश यादव की 25 वर्षीय पुत्री पूजा की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई|
आपको बता दें कि शनिवार दोपहर पूजा अपने घर के कमरे में मोबाइल चार्जर लगा रही थी, इसी दौरान एक जहरीले जंतु ने उसके पैर में काट लिया, शुरुआत में परिवार वालों को घटना की गंभीरता का पता नहीं चला| कुछ समय बाद पूजा की तबीयत बिगड़ने लगी| परिजन तुरंत उसे शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले गए| डॉक्टर ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया |इसके बाद परिवार वाले उसे जौनपुर के एक अन्य निजी अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
पूजा की फरवरी में शादी होने वाली थी|घर में शादी की तैयारी चल रही थी |उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक छा गया| पूजा के पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य शोक में डूबे हैं|