*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र सांगीपुर भाई ने बहन के प्रेमी की शराब पिलाकर गमछे से कसा गला, फिर हथौड़ी से की हत्या*
*पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम गिरि और उसके मामा का बेटा अवधेश गिरि हैं। दोनों को रंगोली चौराहे के पास से पकड़ा गया। राज वर्मा का शिवम गिरि की बहन से दो साल से प्रेम संबंध था।शिवम और अवधेश ने कई बार राज को बहन का पीछा छोड़ने को कहा। लेकिन वह नहीं माना। करीब 20 दिन पहले शिवम की पत्नी ने राज और बहन को साथ देखा। जब पत्नी ने राज को डांटा तो उसने जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद शिवम और अवधेश ने राज की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने शराब पीकर राज को भी बुला लिया। तीनों ने सगरा सुंदरपुर बाजार से शराब खरीदी और मंचूरियन पैक कराया। फिर दखिनहन का पुरवा की बाग में झाड़ियों के पास बैठकर शराब पीने लगे।जब राज नशे में था, तब दोनों ने गमछे से उसका गला घोंट दिया। फिर स्कूटी की डिग्गी से हथौड़ी निकालकर उसके सिर पर वार किया। हत्या के बाद दोनों स्कूटी से भाग गए। खजूरी मोड़ के आगे मुर्गी फार्म से करीब 100 मीटर दूर हथौड़ी को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है।