*बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की सुरक्षा में अब तीन ही सुरक्षा कर्मी रहेगे तैनात*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
शासन के निर्देशानुसार अब बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की सुरक्षा में लगे चार सुरक्षा कर्मियों में से एक सुरक्षा कर्मी को हटा दिया गया है ,अब केवल तीन सुरक्षाकर्मी ही उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वही बदलापुर विधायक रमेश चंद मिश्रा ने सरकार के निर्देशों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी शासन का नियम है वह सबके लिए है ,हम उसका स्वागत करते हैं ,इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अधिकतम तीन सिपाही सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी क्रम में विधायक की सुरक्षा में लगाए गए एक अतिरिक्त सिपाही को हटाया गया है।