*पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवां समाधगंज का विद्यालय मर्च होने पर ग्रामिणो ने किया विरोध प्रदर्शन*

*पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवां समाधगंज का विद्यालय मर्च होने पर ग्रामिणो ने किया विरोध प्रदर्शन*

 

ग्रामिणो ने कहा हाइवे पार हमारे बच्चे जाएगें तो कभी भी हो सकता है सड़क हादसे

 

जौनपुर सिकरारा

 

मड़ियाहूं विकास खंड अंतर गत पुरवां समाधगंज पूर्व माध्यमिक विद्यालय को मर्च किए जाने पर ग्रामिणो ने किया विरोध प्रदर्शन

इस मौके पर डा. राकेश मिश्र मंगला गुरु ने कहा मैने इस विद्यालय को अपने प्रधानी कार्यकाल 1998 में ग्रामीण की सुविधा को देखते हुए इस विद्यालय का भरपूर प्रयास कर 1998 में स्थापित कराया जो बहोत सुचार रुप से चल रहा था लेकिन सन् 2020 से ही इस विद्यालय में पुरूष विहीन अध्यापक व मानक के विपरीत गणित व विज्ञान के अध्यापक ना होने के कारण धीरे धीरे अभिभावकों के मन में बच्चों के भविष्य अंधेरा दिखाई देने लगा जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में दाखिला कराने से कतराने लगे ,

अगर इस विद्यालय में मानक के अनुरूप अध्यापकों कि नियुक्ति हो जाए तो पनः इस विद्यालय में छात्रों को दाखिला जनपद में सरवोंच्य स्थान प्राप्त कर लेगा

इसी के साथ ही पुरवां ग्राम प्रधान जय प्रकाश गुप्ता ने कहा इस विद्यालय में विगत कई वर्षों से विज्ञान व गणित के अध्यापक ना होने के कारण विद्यालय में बच्चों का दाखिला कम हो रहा है

इस मौ पर सरोज सिंह, बिरोज यादव, नन्हे मिश्र, छोटेलाल यादव, लल्लन गौतम, दिलशाद, लाल साहब सिंह, बच्चा रावत, बली गौतम, लल्लन गौतम, फूल चंद विश्वकर्मा, नन्हे कनौजिया, अबरार अली, इद्रीश खान, सत्यम गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, नंदलाल गौड़, श्रीमती शीला यादव, चमकना गौतम, रेखा विश्वकर्मा, अनीता रावत, बाले रावत, गंगा प्रसाद, सोनई गौतम, कृपाल यादव, आदि लोग रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *