*प्रतापगढ़ / नगर पंचायत ढकवा पावर हाउस के ट्रांसफार्मर से 2000 लीटर तेल चोरी की जांच करने पहुंची स्पेशल टीम*

*स्पेशल टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण चोरी के दिन ड्यूटी पर तैनात विद्युत कर्मियों से की गहन पूछताछ*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा पावर हाउस पर 30 जून की रात में 5 एम बी ए के ट्रांसफार्मर से चलती लाइन के दौरान चोर 2000 लीटर तेल चोरी कर लिए थे।इसकी जानकारी 1 जुलाई सुबह 11 बजे अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह विद्युत कर्मियों के साथ जब साफ सफाई के लिए गए तो देखा काफी तेल गिरा हुआ था। उसके बाद उन्हें चोरी की आशंका हुई। जब ट्रांसफार्मर चेक किया गया तो उसमें तेल ही नहीं था। तत्पश्चात उन्होंने इसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। और घटना की शिकायत पुलिस से की । पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। और जांच में जुट गई है। चोरी की इस घटना को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए। जांच के लिए स्पेशल टीम को लगा दिया है। आज जांच के सिलसिले में स्पेशल टीम पावर हाउस पहुंची। और घटनास्थल का निरीक्षण किया। और ड्यूटी पर तैनात सभी विद्युत कर्मियों से गहन पूछताछ कर वापस चली गई। वही पत्रकारों द्वारा चोरी की रात ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर सुरेंद्र सरोज और सहयोगी आशीष यादव से बातचीत की गई। उन्होंने बताया उस दिन सप्लाई पूरी रात चली थी। सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद हम लोग घर चले गए थे। जब अवर अभियंता द्वारा 11 बजे साफ सफाई का कार्य किया जाने लगा तब हम लोगों को पता चला कि तेल चोरी हो गया है। इसके अलावा इस संबंध में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है।