जन सेवा के कार्यों मे सदा तत्पर रह कर सेवा का पर्याय बना श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित मानव सेवा के उन्नीस सूत्रीय कार्य क्रम के अन्तर्गत शीत ॠतु को देखते हुए श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ के सौजन्य से वाराणसी सुल्तानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित कोइरीपुर रेलवे-स्टेशन पर यात्रियों को ठंडक से राहत हेतु विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी अलाव हेतु लकड़ी की व्यवस्था की गई
शाखा आश्रम द्वारा अलाव का यह कार्य क्रम मकर संक्रान्ति तक अनवरत चलकर राहगीरों को राहत पहुंचाने का काम करता रहेगा 
( मन की उर्वरता में अच्छे विचारों का वीजारोपण परम आवश्यक) को चरितार्थ करते हुए कार्य क्रम को सफल बनाने मे विद्यालय स्टाफ के साथ साथ विद्यालय के बच्चों एंव अजय कुमार उपाध्याय, मिहिर कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा, बच्चों को साथ लेकर सम्पन्नता की ओर अग्रसर यह कार्य क्रम जनमानस के लिए प्रेरणा स्रोत रहा
