*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत प्रेम प्रसंग में परिवार वालों ने की नाबालिग की हत्या 5 गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव में एक16 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस ने माता-पिता समेत 5 परिजनों को गिरफ्तार किया है। मामला तब सामने आया जब किशोरी के मामा राकेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया उनकी भांजी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिवार के लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।पुलिस जांच में सामने आया कि परिजनों ने किशोरी के प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस ने आरोपी इंद्रमणि मिश्रा की निशानदेही पर पीथापुर गांव के गजिया तालाब से मृतका का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने शाम 6:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों में इंद्रमणि मिश्रा, राममणि मिश्रा, मोनी, कंचन मिश्रा और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया। किशोरी की धारदार हथियार व लाठी डंडे से हत्या की गई हैं । प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल और क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।