*सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के समीप जौनपुर रायबरेली हाइवे पर परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार नवयुवक की चाकू गोदकर हत्या*

*सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के समीप जौनपुर रायबरेली हाइवे पर परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार नवयुवक की चाकू गोदकर हत्या*

 

*दिनदहाड़े लबे रोड पर हुई हत्या से आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी*

**************”************

*संवाद–माता चरण पांडे*

सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के समीप बुधवार सुबह परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार की चाकू गोदकर हत्या से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।लबे रोड पर दिनदहाड़े दौड़ाकर हुई हत्या से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के भोला यादव का दूसरे नम्बर का बेटा अनुज यादव 22 वर्ष शहर के प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज पचहटिया में बीफार्मा अंतिमवर्ष की परीक्षा देने जा रहा था।वह सुबह 7 बजे घर से परीक्षा देने बाइक से निकला था,वह जैसे ही कुरनी गांव के पंचायत भवन के समीप पहुँचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार को देखकर उसे शंका हुई और वह अपनी जान बचाने के लिए अपनी बाइक छोड़कर सामने के मिक्सर प्लांट की तरफ भागा ,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार अनुज को दौड़ाकर दबोचकर हाइवे के किनारे प्लांट के जेनरेटर की आड़ में ले जाकर उसके गले के बाई ओर कनपटी के पास चाकूघोप कर हत्या कर दी। सड़क पर खड़े लोग दूर से तमाशा देखते रहे, सड़क के उस पार एक चरवाहा लाठी लेकर दौड़ाया तो हमलावर बाइक स्टार्ट कर मछ्लीशहर की तरफ फरार हो गए।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी,मौके पर सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा,थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह व सुजानगंज के यजुवेंद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुँच गए।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।मौके पर पहुँची मृतक की माँ व बहन को थाने लाकर पुलिस मामले में विस्तृत जानकारी जुटाने पर लगी रही। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीम में काम कर रही हैं जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *