*सत्यनारायण मिश्र वेद प्रचार न्यास द्वारा, द्वारिका जूनियर हाई स्कूल मेढा के प्रांगण में नाग पंचमी के पावन पर्व पर लंबी कूद प्रतियोगिता का किया गया है आयोजन*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले 2 ग्राम पंचायत डंडारी व मेढाके बॉर्डर पर स्थित द्वारिका जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में बड़े बाबू मदन सिंह व एयर फोर्स से रिटायर्ड राजेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में, तथा सब इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा व दिनेश मिश्रा (प्रधान संघ उपाध्यक्ष) की देखरेख में विलुप्त होती परंपरा लंबी कूद का आयोजन नाग पंचमी के पावन पर्व पर दिनांक 21 अगस्त दिन सोमवार को *सत्यनारायण मिश्र वेद प्रचार न्यास द्वारा* समय 8:30 बजे सुबह से किया गया है .जिसमें प्रथम विजेता को एक हजार ,द्वितीय विजेता को 750 ,तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को ₹500 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
आपको यह भी बताते चलें कि बड़े बाबू मदन सिंह द्वारा नवयुवकों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता रहा है, जिनके अथक परिश्रम से स्कूल में हरियाली व स्कूल की शोभा में चार चांद लगा हुआ है। इस कार्यकारिणी समिति में डॉक्टर दिनेश सिंह ,पप्पू उपाध्याय ,लक्ष्मी कांत मिश्रा, सत्यदेव सिंह, ग्राम प्रधान हुकुम यादव, ग्राम प्रधान अशोक सिंह, अरुण जायसवाल, डॉ मिलन यादव ,लालदेव यादव, जिला पंचायत शिव प्रताप सिंह उर्फ नाटेसिंह, पूर्व प्रधान राकेश तिवारी, ग्राम रोजगार सेवक ओम प्रकाश मिश्रा ,पंकज सिंह ,विनोद सिंह ,अनुराग पांडे ,विजय नाथ पांडे ,राम कुबेर पुजारी ,अमरनाथ मिश्रा, मुकेश मिश्रा ,मुन्ना मिश्रा, वंश गोपाल दादा ,हरिराम मिश्रा, मुन्नू यादव , गिरीश चंद्र मिश्रा ,छोटे मिश्रा , मया शंकर मिस्र, संतलाल पूर्व प्रधान, दयाशंकर निषाद, तथा निर्णायक पैनल में हरिहर मिश्र, बंसी यादव, बनारसी खरवार, तथा बचई सिंह उर्फ अमरनाथ सिंह रहेंगे।