*नवरात्रि ,दशहरा उत्सव पर शहर में नहीं प्रवेश कर सकेंगे बड़े वाहन, आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों की होगी छूट*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
जनपद जौनपुर में नवरात्रि, दशहरा उत्सव के दौरान शहर में यातायात को सुगम और सरल बनाने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। दुर्गा पंडालों के दर्शन पूजन हेतु काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं जिससे पूरे शहर में काफी व्यस्तता और चहल-पहल मची रहती है आस्था के इस त्यौहार में किसी तरह का व्यवधान ना उत्पन्न हो जिसे देखते यातायात पुलिस पूरी तरह सतर्क है। यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया है कि शहर के कुल 25 व्यस्त चौराहों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। दुर्गा पंडालों के आसपास होमगार्ड व पुलिस के जवान लगे रहेंगे। शहर के अंदर जो पहले से ई-रिक्शा चल रहे उन्हीं का संचालन कराया जाएगा। इसके अलावा बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, लेकिन स्कूली बसें और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को स्थिति को देखते हुए सुनियोजित मार्गो से अनुमति प्रदान की जाएगी।