*सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछिए, आतंकवाद कुत्ते की पूंछ’*

*सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछिए, आतंकवाद कुत्ते की पूंछ’*

 

सुशील कुमार शुक्ला

जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ

 

 

लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया जिसकी चर्चा हो रही है।

सीएम योगी ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिये भारतीय सेना और पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी और सेना के शौर्य को सलाम किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए ब्रह्मोस की ताकत क्या होती है, आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह से कुचल नहीं देंगे तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत सबने देखी है, सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद कुते की पूंछ है, जो कभी सीधा नहीं होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।

 

*आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत*

सीएम योगी ने कहा कि आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में वॉर हो रहा है, इजराइल डिफेंस के एरिया में आत्मनिर्भर है। अपने आस-पास के देश को नाकों चने चबा दिया। आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है, भारत रक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *