*गर्लफ्रेंड को बुलाया कोर्ट, फिर सबके सामने सिंदूर से भर दी मांग*
प्रेम शर्मा
जौनपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है… जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित युवती को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज करने पहुंचे मुस्लिम युवक की अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी|युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर लाइन बाजार थाने में केस दर्ज कराया है|
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दलित युवती को बगल के ही गांव का एक मुस्लिम युवक अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया था| ऐसे में युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था| युवती आरोपी के बहलाने फुसलाने में इस कदर आ गई कि वह उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी रही| युवती के परिजनों के मना करने के बावजूद दोनों चोरी छिपे बातचीत करते रहे|
युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी सलमान गुरुवार को युवती को सिविल कोर्ट बुलाया| परिजनों को लगा कि उनकी बेटी का कोर्ट में कोई बयान होगा इसलिए मां- बाप बेटी को लेकर सिविल कोर्ट पहुंच गए| हालांकि आरोपी युवक, युवती के परिजनों को धोखे में रखकर शादी करने जा रहा था,कोर्ट में युवक ने युवती की मांग में सिंदूर डालकर बोला कि वह शादी कर लिया है| परिजनों से कहा कि वह लोग चलकर सिग्नेचर कर दें, जिससे कागजी कार्रवाई पूरी हो सके। तब युवती के परिजनों ने मुस्लिम युवक से बेटी की शादी करने से आपत्ति जताई |
सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं को मुस्लिम युवक और युवती की मांग में सिंदूर देखकर संदेह हुआ|अधिवक्ताओं ने जब मुस्लिम युवक और युवती से पूछताछ की तो दोनों की पोल खुल गई| लव जिहाद के मामले को देखते हुए आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में ही युवक की जमकर पिटाई कर दी| आरोपी युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला| हालांकि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|न्यायालय परिसर में युवक की पिटाई की सूचना पर लाइन बाजार थाने की पुलिस भी न्यायालय पहुंच गई| इसके बाद युवती के परिजनों ने पूरी बात बताई|मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची दलित युवती के परिजनों ने लाइन बाजार थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी को सलमान नामक युवक बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाने के बाद कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था| आरोपी उसकी बेटी को बहला फुसलाकर उसका धर्मांतरण कराने की फिराक में है| आरोपी के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में पहले से केस दर्ज है, जिसकी विवेचना चल रही है| फिलहाल दीवानी परिसर में दलित युवती को लेकर कोर्ट मैरिज करने पहुंचे सलमान की पिटाई के बाद तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं| हालांकि युवती के परिजनों ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है|