*अम्बेडकर जयंती पर निकले जुलूस में डांस कर रहे बच्चा बोलेरो से टकराया*

संवाददाता अशोक कुमार वर्मा*लम्भुआ सुल्तानपुर*
सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को लेकर हुआ विवाद दुर्घटना को लेकर कई अराजक तत्व इकट्ठा होकर सड़क पर करने लगे बवाल
उपद्रियों ने गाड़ी चालक को पीटा, मचाया उत्पात, पुलिस पर फेका पत्थर सड़क पर लगाया जाम,पुलिस ने समझाने का किया प्रयास, नहीं माने उपद्रवी, पुलिस ने पथराव कर रहे उपद्रवियों पर हल्का बल प्रयोग किया कुछ अराजक तत्वों को पुलिस ने लिया हिरासत में लम्भुआ तहसील क्षेत्र के तीन थानों की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी लम्भुआ मौके पर मौजूद,
स्थिति नियंत्रण में है रामपुर कुर्मियान चौराहे की है घटना अम्बेडकर जयन्ती का चल रहे
कार्यक्रम में जुलूस को पहुंचना था कई स्थान का जुलूस पहुंचा है रामपुर कुर्मियांन बाग में काफी मात्रा में पुलिस की मौजूदगी रही और कार्यक्रम शुरू से चल रहा है
प्रदीप के पैर में चोट लगने के कारण यह मामला मामपुर के समीप घटना हुई बोलेरो चालक से जिंददो जहद चल रही थी अराज लोग वाहन चालक से कुछ पैसे की मांग कर रहे थे गलती चोटहिल होने के कारण
इलाज के लिए पैसे की मांग कर रहे थे ड्राइवर के न मानने पर यह बवाल हुआ किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली खबर लिखे जाने तक