*सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

बक्शा थाना क्षेत्र स्थित बीरभानपुर निवासी श्रीप्रकाश सिंह अपनी पत्नी नीरजा सिंह के साथ बाइक से जौनपुर मुख्यालय में अपनी मां से मिलने आए थे। मां से मिलकर वापस घर बीरभानपुर जा रहे थे। पॉलीटेक्निक चौराहे पर यातायात निरीक्षक की रिपोर्ट पर जौनपुर पुलिस ने ओलंदगंज और मिर्जापुर मार्ग के बीच बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया था और पॉलीटेक्निक चौराहे पर लगने वाले जाम से बचने के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया था। लेकिन बैरिकेडिंग के बीच तीन फीट का पैदल यात्रियों के लिए जगह छोड़ी गई थी ताकि पैदल यात्रियों को आने-जाने में असुविधा ना हो। श्रीप्रकाश सिंह अपनी पत्नी नीरजा के साथ इस गैप से गुजर रहे थे, तभी लखनऊ से वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठी नीरजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पति श्रीप्रकाश सिंह को डॉक्टरो ने अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं पति-पत्नी की एक साथ मौत की खबर घर पर लगते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया।